सुबह की धूप

उसे फ़िक्र थी सुलगते अलावों की
उसे ठण्ड की अकड़ को
मात भी तो देना था
उसे फिक्र मेरी भी तो थी
कल का वादा निभाना जो था
तभी तो आज कुछ जल्दी ही आई है
अभी अभी तो अलाव सुलगे थे
खैर अब आ ही गई तो साथ निभाना
कुछ पहर आसमान यूँ ही गर्म रखना
मै भी उठ खड़ा हुआ हूँ अलसाते हुए |

बहुत कुछ है जो निखर गया है, इस रोशनी से आज

मेरी दहलीज़ पर सुबह की धूप की दस्तक हुई है.......

Comments

Post a Comment

Popular Posts