अंतिम प्रश्न?

मन, उसने कब मेरी कोई बात मानी। मैं थक कर बैठ गया हूँ, मेरा दिमाग एक और लड़ाई हार गया।

इंतज़ार, किसका है
कौन है जो तलाश में है 
और किसकी

अंतिम प्रश्न? 

नहीं यह प्रश्न अंतिम कैसे हो सकता है 🤔 

मैंने एक उत्तर सोच रखा है 
पर ये मैं किसी से कह नहीं सकता

मैंने उन सब से कह दिया
मैं नहीं जानता हूँ कोई जवाब
मैं जानता हूँ इन सब की साज़िश को 
ये प्रश्न पूछते ही सोच रखते है
हर उत्तर में से अलग प्रश्न 

अब मैंने ही 
स्वयं से एक प्रश्न किया 
तो इन सब का
अंत क्या है? 

-वेद 

Comments

Popular Posts