ये तस्वीर कितनी पुरानी है?
क्या तुम अब भी जी रहे हो ? ठीक वैसे ही जैसे तुम हुआ करते थे। क्या मुझे तुम्हारा उस तरह होना पसंद था या सिर्फ तुम? मैंने आज पुराने एल्बम में तुम्हारी तस्वीर देखी, तुम तस्वीरों में बहुत जिंदा से दिखते हो। मैं पूरे का पूरा दृश्य देख जाता हूँ, तुम्हारा तस्वीर में होना मैं भूल जाता हूँ।
ये तस्वीर कितनी पुरानी है?
.......
इस समय से पहले, तुम्हारे चले जाने के ठीक बाद मैं कितना आज़ाद था। मैं धीरे धीरे जैसे बंधा चला जा रहा हूँ।
एक दिन मैं रात के करीब 2 बजे मैं अचानक उठ बैठा, शायद मैंने कोई बुरा सपना देखा था। बहुत कोशिश के बाद जब नींद नहीं आई तो मैं छत पर जा पहुँचा। मैंने एक एक कर तारे गिनना शुरू किए, फिर तुम्हारा खयाल आ गया। सोचा तुम्हें फोन कर लेता हूँ, मैंने बहुत कोशिश की पर तुम्हारा नंबर ही नहीं ढूंढ पाया। तुम कौन थी, ? मैं तुम्हें जानता भी था या नहीं। उलझन जब ज़्यादा हुई तो मैं कमरे में लौट आया। मैंने लैपटॉप फ़ोन सब तलाशा, तुम कही नहीं थी। बहुत साल पहले शायद तुम चली गई थी, पर कितनी दूर...
-वेद
Comments
Post a Comment