शर्मा जी की बहू
वॉचमैन- वॉचमैन अरे ओ , वॉचमैन सुन तो
जी सर बोलिये
अरे ज़रा 203 वाले फ़र्नान्डिस जी को नीचे भेजना, कहना गुप्ता जी आये है । करीब 5 मिनट बाद फ़र्नान्डिस जी नीचे आये । गुप्ता जी ने शिकायत भरे स्वर में कहा-अरे जनाब कहाँ रह गए थे ,कल शर्मा के यहाँ शादी में भी अकेले ही चले गए थे । फ़र्नान्डिस जी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि - वो में ऑफ़िस से सीधा चला गया था ।, और शादी देर रात तक चली सो थोड़ा लेट सोया था ।
अच्छा ये बताओ मैंने सुना कि यार शर्मा को बहू सही नहीं मिली- गुप्ता जी ने अपनी चिंता कुछ ऐसे ज़ाहिर की ।
अब तुझसे क्या छुपा है भला , ये अपना शर्मा है बड़ा लालची आदमी। बड़ी चाबी के चक्कर में काली दुल्हन ले उठा लाया । अब अमित भले ही थोड़ा काला है लेकिन इंजीनियर है ,उसको तो आराम से और अच्छी लड़की मिल जाती ये कहते हुए फ़र्नान्डिस जी ने अपनी राय दी।
वैसे भी अब दुल्हन ही तो घर की शान होती है । नाइ नवेली दुल्हन जितनी सुंदर हो उतना अच्छा । खैर छोड़िये, अब पैसों का लालच कहिये या मजबूरी शर्मा जी की बहू तो आ गई । तो नई बहू का स्वागत करो यार काली तो काली सही कम से कम इस मोटू को लड़की तो मिली।।
--वेद
जी सर बोलिये
अरे ज़रा 203 वाले फ़र्नान्डिस जी को नीचे भेजना, कहना गुप्ता जी आये है । करीब 5 मिनट बाद फ़र्नान्डिस जी नीचे आये । गुप्ता जी ने शिकायत भरे स्वर में कहा-अरे जनाब कहाँ रह गए थे ,कल शर्मा के यहाँ शादी में भी अकेले ही चले गए थे । फ़र्नान्डिस जी ने अपना बचाव करते हुए कहा कि - वो में ऑफ़िस से सीधा चला गया था ।, और शादी देर रात तक चली सो थोड़ा लेट सोया था ।
अच्छा ये बताओ मैंने सुना कि यार शर्मा को बहू सही नहीं मिली- गुप्ता जी ने अपनी चिंता कुछ ऐसे ज़ाहिर की ।
अब तुझसे क्या छुपा है भला , ये अपना शर्मा है बड़ा लालची आदमी। बड़ी चाबी के चक्कर में काली दुल्हन ले उठा लाया । अब अमित भले ही थोड़ा काला है लेकिन इंजीनियर है ,उसको तो आराम से और अच्छी लड़की मिल जाती ये कहते हुए फ़र्नान्डिस जी ने अपनी राय दी।
वैसे भी अब दुल्हन ही तो घर की शान होती है । नाइ नवेली दुल्हन जितनी सुंदर हो उतना अच्छा । खैर छोड़िये, अब पैसों का लालच कहिये या मजबूरी शर्मा जी की बहू तो आ गई । तो नई बहू का स्वागत करो यार काली तो काली सही कम से कम इस मोटू को लड़की तो मिली।।
--वेद
mast
ReplyDeleteLol
ReplyDeleteLol
ReplyDelete😅😅
ReplyDelete💛💛💛
ReplyDelete