फिर से दाना चुगना



4 साल पहले

तुमने वो चिड़िया देखी है !?
अरे वहीं जो सुबह सुबह दाना चुगने आया करती थी
वो अब पिछले 2 दिनों से गायब हो गई है, पता नहीं कहा खो गई है ।
माँ सुनो ना तुमनें वो चिड़िया देखी क्या ?? - मैंने पूछा
बेटा जो 2 दिन पहले एक तूफान आया था न, उसी में खो गयी होगी तुम्हारी चिड़िया। - माँ
तूफान?? माँ आप किस तूफान की बात कर रहीं हो, ना तो तेज़ हवाएं चली न ही कोई बारिश। तो फिर कौनसा सा तूफान आया और चिड़िया को उड़ा ले गया।  मेरे इस सवाल के बाद माँ बोली - बेटा ज़रूरी नहीं कि तूफान तेज़ हवाएं ही लेकर आये कुछ तूफ़ान चुपके से आते है, कई घरौंदे उजाड़ देते है।

मैंने अब माँ से कोई और सवाल नहीं पूछा, शाम को जब मैं दोस्तों के साथ घूमने निकला, तो सड़कों के बेतरतीब उखड़े, उजड़े हुए कौने माँ की बात की गवाही दे रहे थे।

















आज का दिन

घर की मुंडेर पर दाना चुगने आती थी
थोड़ा सा पानी पीती,
और जितने समेट पाती
उतने दाने साथ ले जाती
शायद वो जगह अब नहीं रही
जहां वो दाने लेकर जाती थी
वो वापस लौट कर नहीं आएगी

माँ अक्सर कहा करती थी

और सही ही कहती थी, माँ आज लगभग 4 साल बीत चुके है और वो पानी से भरा प्याला, दानों की कटोरी के साथ बस इंतेज़ार में है। अब ना चुगने कोई आता है ना पानी पीने। और मैं इस तेज़ शहर की बड़ी सी सड़कों पर धीमें ट्रैफिक में कहीं फसा हुआ ये सोच रहा हूँ कि क्या वो फिर से आएगी??

-वेद

अगर कहानी आप तक पहुचीं हो तो comment Box में अवश्य बताये। 🙏

Comments

Popular Posts