चाँद और हम
चलो खुद ही हार जाते हैं
दरअसल हम जीतना ही नहीं चाहते
और तुम जीत नहीं सकती हो
तो चलो हम ही हार जाते है
सूरज से इक रोज़ वफ़ा क्या कर बैठे
हमारे चाँद ने हमसे बेवफ़ाई कर ली
सुना है चाँद को नया साथी भी मिल गया है
अब वो मेरी नहीं उसकी आंखों में रहने लगा है
अब जब से हमारा चाँद तारों में उलझा है
मेरी आँखों ने आसमान देखना ही छोड़ दिया है
-वेद
- Get link
- X
- Other Apps
Bhai, nice lines
ReplyDeleteDill ka dard bayan karti hai 😢
bhai vese dil me koi dard hai nahi
ReplyDelete