Kissa kuch yun tha ....


हेलो रूपा
अरे हा बस निकल रही हूँ बाबा, रूपा ने हड़बड़ाहते हुए सूरज को जवाब दिया।
अपना नया पता भेज दो प्लीज़- रूपा

28,वृन्द विहार, सुदामा नगर, इंदौर आजकल यही मेरा नया पता है- सूरज
7 बजे तक आ ही जाना और हो सके तो थोड़ा और जल्दी - सूरज

6 साल पहले

सुनो हम पिछले 6 साल से साथ है, क्या तुम्हें नही लगता कि ये शादी करने का सही समय है- रूपा
लेकिन अभी तो....- सूरज
देखो लेकिन वेकिन कुछ नहीं अब बहुत हुआ, अब यो दोनों के पास अपनी अपनी जॉब है। दोनों एक दूसरे के साथ खुश है, मेरी तो नोएडा वाली चाची भी कहती है कि तुम दोनों बिल्कुल सही हो एक दूसरे के लिए- रूपा

और फ़िर अगले 2 महीने में दोनों की शादी भी हो गई।

कहानी तो शुरू होती है अब , शादी के 1 महीने दोनों के बीच तकरार होने लगी। अजर वक़्त के साथ रिश्ता भी उलझता चला गया। कभी कभी तो दोनों एक दूसरे से दिन भर बात तक नही करते, लेकिन अंदर ही अंदर परेशान रहते।
  फ़िर एक दिन सूरज ने एक फैसला किया। बात ये थी कि न तो एक दूसरे के साथ एडजस्ट कर पा रहे थे न एक दूसरे के बिना रह पाते। तो क्यों न सब पहले जैसा कर लिया जाए।

आजकल दोनों इंदौर में ही रहते है, लगभग रोज़ मिलते है अपने कॉलेज के दिनों की तरह।

Ab dono delhi me hi rhte hai . Lagbhag roz milte hai . Apne clg ke dino ki tarah . Vhi ek dusre se milne ka intezaar . Vhi romantic dates aur bhi bhut kuch . Aur isi bahane apni shadi bhi bacha li .

Lekin ab Sooraj ne faisla kiya hai ki vo aur rupa ek try aur krna chahte hai . Aur ek chhota sa reception bhi rkha tha dosto k liye ..
Shadi ke 5 sal bd phir se sath rhne ki koshish .....

        --ved

Comments

Post a Comment

Popular Posts