गुनाह
१६/१२/२०१२ को घटित निर्भया केस को जहन में रखते हुए
गुनाह
कभी अपने अन्दर झाँकों एक बार
कोई गुनाह किया है तुमने भी
उसकी चीखों का हिसाब तुम्हें भी देना है
शायद भूल गये हो तुम सब कुछ
लेकिन मुझे याद है अब भी
तुम्हारी ख़ामोशी ने गुनाह किये हैं
तुम एक दफ़ा कोशिश तो करते
शायद तस्वीर ही कुछ और होती
कभी “ना” का मतलब “हाँ” समझ लेते हो
और फिर उसी दामन में नया दाग़ देते हो
उसकी आज़ादी को तय करना कहाँ तक सही है
जंजीरों वाली तो शायद तुम्हें भी पसंद नही है ना
दागों से भरे आँचल को और गन्दा करते हो
कभी तानों के ज़रिये अपनी सोच बयां करते हो
नाज़ नहीं करते हो उसकी तरक्की पर ,जलते हो शायद
कैसे कुछ चंद लोग ही तय कर देते है
सही और गलत के मायने
जो फैसला कर सकते है उनकी ख़ामोशी ने गुनाह किये
सज़ा चुकानी होगी तुम्हें भी उन गुनाहों की
अब हर उस आवाज़ का साथ देना होगा
जो अब तक कहीं खामोश थी
बस बंद होना चाहिए ये चीखों का कारोबार
क्योंकि टूट जाता हूँ अन्दर तक कई बार...............
-वेद
ये मेरे अपने विचार है ,हो सकता है आप इनसे सहमत न हो मेरी बस यही कोशिश है कि जो निर्भया के साथ हुआ वो और किसी के साथ ना हो |
Nice one bhai
ReplyDeleteThanks for giving ur feedback
DeleteAnd plz share it with ur your frnds as much you can.
Tribute to that brave girl.and very worthful words ved..it's inspirational
ReplyDeleteThanks for giving ur feedback plz share it with ur frnds as much you can
DeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice use of words,it looks that a small plant like you will soon start giving shelter to the small creatures (here our Hindi words)
ReplyDeleteNice use of words,it looks that a small plant like you will soon start giving shelter to the small creatures (here our Hindi words)
ReplyDeleteAwesome.. true words.. every girl needs to be protected, may it be your sister, Neighbour or a friend..
ReplyDeleteShandar vichar bhai
ReplyDeleteShandar vichar bhai
ReplyDeleteNice tribute to that brave girl!!!
ReplyDeleteSociety really needs these kind of messages.
Awesome thoughts. Keep it up.
Bilkul sundar aur sahi...aaj ke samay ko nazar me rakhkar.....
ReplyDeleteBest wishes.
Superb vedy....
ReplyDeletenice bhai continue with ur great wordsss
ReplyDeleteSahi he bhaiya
ReplyDeleteIt should not happen
बहुत ही सराहनीय प्रस्तुती..... उम्दा :)
ReplyDeleteधन्यवाद।।
Deleteतमाम लोग तमाश्बीन हैं ,
ReplyDeleteतस्वीर तब्दील करने का तकाज़ा
तब भी मौजूद नही।